...

8 views

Mohbaat ke parinde

मोहब्बत के परिंदे
फिर से खुलेंगे खेल के मैदान
दिखेगा लोगो का जोश
उड़ेगा कोरोना का होश
जब हिटमैन का बल्ला करेगा हल्ला
फिर से मचेगा शोर
जब वानखेड़े में उड़ेगा माही का हेलीकाप्टर
और लिखा जाएगा जूनून का नया चैप्टर
एकता की मशाल से जलेगा नफ़रत के परिंदे
जब कोहली का कवर ड्राइव तोड़ेगा कटु आलोचना का बैरियर
खिल्ली उड़ेगी डर के सौदागरों की
जब ताबड़तोड़ पंत करेगा सबके मुँह बंद
मायूस दिल करेंगे चिल
जब बुमराह लेगा बल्लेबाज़ों से लम्बा बिल
कटेंगे इर्षा के पंख
जब भुवि की स्विंग मारेगी डंक
पिघलेगा कठोर ह्रदय
जब ज़बरदस्त पंड्या मिटाएंगे सभी के मन से संशय
काँपेगी शैतान की आत्मा
जब शमी के मिसाइल छीनेंगे विरोधी की स्माइल
बंसी बजेगी प्यार की
जब श्रेयस क्लास लेंगे गेंदबाज़ो के हतियार की
मिलेगा जवाब शोधकर्ताओं को करारा
जब चमकेगा लाजवाब राहुल जैसा सितारा
नौ दो ग्यारह होंगे ये काले बादल
जब स्पिन की तिकड़ी करेगी बल्लेबाज़ों के सपनो में चहल पेहल
होगा क्रिकेट के कुल का दीप रोशन
और मिटेगी द्वेष की सरहद भाईचारे के जादू से
लो आया मौसम एकता का
जहाँ हम सब जलाएंगे मायूसी के दरिंदे
और बनेंगे मोहब्बत के परिंदे ||