...

14 views

मैं एक नन्हीं सी बूंद 💧
#बूंदयात्रा

🌧️🤍💧🤍🌧️
मैं हूं जल की एक नन्ही सी बूंद 💧
मैं छोटी जरूर हूं,पर सबको विस्मित करती हूं
मैं बादलों के शहर से अपनी उड़ान भरती हूं
मन में उत्साह भर मैं पृथ्वी पर उतरती हूं

पता है एक रोज जब मैं बैठी थी रूठकर
बादलों ने पूछा क्या कारण है इस उदासी का
तब मैं बोली मुझे देखनी है नई दुनिया
ये आसमान की सैर तो मैं रोज ही करती हूं

तब उन्होंने बोला मेरी नन्ही सी गुड़िया
क्या तुम्हें नहीं पता तुम वहीं से...