...

11 views

रायता फैल गया!
एक रोज़ हमनें कुछ खट् पट क्या की
दोनों में मिलकर तू -तू मै -मैं हो गयी..
बना काम बिगड़ गया, कि रायता फैल गया!!

भलाई का तो जमाना चला गया
श्रीमती ने फरमान जारी कर दिया
थमा के हाथों में कपड़ा झाड़ू
कूलर साफ करवा लिया

ठंडी हवा का आनंद लेने के लिए
उसकी दिशा बदल रहें थे घड़ी घड़ी

कभी इधर उधर मरोड़ कर उसकी ताने
श्रीमति जी भी देख रहीं थी खड़ी खडी़

पट् से हाथों में उसका बटन आ गया
कि रायता फैल गया

फिर क्या था भर दुपहरी में
इलेक्ट्रिशन के पीछे दौड़ा दिया
बिना कुछ कहे पसीना निकाल दिया
कि रायता फैल गया,

हाथ पैर जोड़ कर ,घर वह आया
बना कर बटन ,अपना बिल थमाया
एक नहीं चार कमी निकाल गया
कि रायता फैल गया

ठंडी हवा अब भी नसीब नहीं थी
श्रीमति जी जो कूलर के सामने सोयी थी

सोती शेरनी को नहीं जगाया
अपना बिस्तर नीचे लगाया
अरे ये क्या..! बिजली ने साथ नहीं निभाया
कि रायता फैल गया........
✍ranu

© All Rights Reserved