जीवन का संघर्ष है, मधुर गान मेरा
रात का जब प्रहर आए
और जग उठे दर्द मेरा
निहारूं मैं चंदा को, कहूं
मुस्कुरा तू, जाता क्या तेरा
जीवन का संघर्ष
है मधुर गान मेरा
सूख ने क्या सिखाया हमको
जगाई कौन सी आशा
भावों को संभालों अपने
सिखाने दुख ही हरदम आता
इम्तिहान ले पल पल
करता उद्धार है मेरा
जीवन का संघर्ष
है मधुर गान मेरा
सुख झूठे जगत से नाता जोड़े
दुख अंदर के खंडहर दिखाता
आंधी सहे...
और जग उठे दर्द मेरा
निहारूं मैं चंदा को, कहूं
मुस्कुरा तू, जाता क्या तेरा
जीवन का संघर्ष
है मधुर गान मेरा
सूख ने क्या सिखाया हमको
जगाई कौन सी आशा
भावों को संभालों अपने
सिखाने दुख ही हरदम आता
इम्तिहान ले पल पल
करता उद्धार है मेरा
जीवन का संघर्ष
है मधुर गान मेरा
सुख झूठे जगत से नाता जोड़े
दुख अंदर के खंडहर दिखाता
आंधी सहे...