...

1 views

विश्व विकलांग दिवस

विकलांगता चाहे मानसिक हो या शारीरिक,
विकलांगों का कभी, नहीं अपमान होना चाहिए।
उनकी करो सहायता, ना करना कभी अवहेलना,
हर जगह विकलांगों का, सम्मान होना चाहिए।

ऐसी जुगत बनाएँ, ताकि इच्छा शक्ति प्रबल हो,
ना रहें ये किसी पर आश्रित, हर कार्य सफल हो।
हम इतना कष्ट उठायें, इन्हें प्रोत्साहित करते जाएँ,
प्रोत्साहन मिले ऐसा, जिससे मानसिक सबल हो।

ये दया के पात्र नहीं, इन्हें अपना आदर्श हम मानें,
मुश्किलात हालातों के ये वीर हैं, जो लड़ना जाने।
एवरेस्ट फतह करते हैं, अपनी खुद्दारी में जीते हैं,
सक्षमता इतनी, हमारी मनोदशा को पढ़ना जाने।

गुज़ारिश सभी लोगों से, समाज में भी समता हो,
अक्षम ना रहे कोई भी, सभी के लिए गम्यता हो।
गुज़ारिश है बस इतनी, सरकार इनपर ध्यान दे,
जटिल प्रक्रिया त्यागकर, सरल और सुगम्यता हो।


© 🙏🌹 मधुकर 🌹🙏