...

5 views

"प्रेम बीज का वृक्ष"
सच कहती हूं...
जीवन बहुत ही ख़ूबसूरत हो जाता हैं।
जब आप प्रेम से किसी के लिए कुछ कर पाते है।😊...
" ..you find your worth living on Earth".
प्रेम पाने का अपना आनंद है,
किंतु जो मज़ा, जो आनंद प्रेम देने मे है...
यह सुख दुनियां की किसी वस्तु मे नहीं।
and हर दिन जब... और खास.. जब,
किसी निर्दोष ज़रूरतमंद के लिए भी कुछ कर पाती हु ना....
I feel जीवन मेरा सफ़ल हुआ...
दीप अकसर कहती थी...
हां वो...college going,
school going
नन्हीं सी दीप ...😊
अक्सर कहती थीं...
" बात ठीक है, जब हमे कोई कुछ देता है,
हम कुछ पाते हैं जीवन मे,
हम भाग्यशाली होते है सच मे..
मगर हम सौभाग्यशाली होते है!
जब हम किसी को दे पाते हैं,
किसी के लिए कुछ कर पाते है।
दीप इसे असली खुशनसीबी मानती थीं" 😊.....
"जीना उसका जीना है जो औरों के खातिर जिए "
"सूरज ना बन पाए तो बनके दीपक जलता चल..."
यहीं उसके पसंदीदा जीवन गीत,
और यहीं उसके खुश रहने का मंत्रा भी! 😊


..और यहीं कारण था सब उसकी मुस्कुराहट पर फ़िदा हो जाते थे....😊
क्या लड़के, लड़कियां भी यहां तक auntiya भी....
दूर से ही देख कहतीं....
तुम इतना मुस्कुराती क्यों हो..!
तुम मुसकुराती हो तो जैसे सारा जग मुस्कुराने लगता है...
वो फिर मुस्कुरा देती
and behind the curtain,
silence whispers...
"यहीं करने तो दुनियां मे, 'मै' आई हूं...
'प्रेम बीज का वृक्ष लगाने 😊!'."

....हालाकि कभी कभी,
उस दीप को मै बहुत miss करती हूं,
'भोली सी, मन से नन्ही सी
मगर भीतर से स्पष्ट, शांत और शीतल,
मगर फिर भी दुनियां मे वो चंचल,चुलबुली सी।😊
हमेशा एक उमंग की तरंग उससे बहती रहती,
कोई प्यार किए बिना उससे रह ही नहीं पाता,
मगर वो 'आज़ाद पंछी'... किसी प्यार व मोह के पिंजड़े मे ना बंधती".
कभी कभी उस लड़की पर मुझे बहुत प्यार आता है।😊
खैर, कहां आज की बात करते करते flash back मे चली गई...
मगर कभी कभी पुरानी तस्वीरों को देखना अच्छा लगता है...
जब वे तस्वीरें इतनी ख़ूबसूरत हो..😊

और ... और खुशी होती है जब उसे,
उस प्रेम बीज को...
अंकुरित होता मै देखती हु....
बहुत ख़ूबसूरत महसूस करती हु,
कभी कभी उस नन्हीं वाली दीप की झलक भी मिलती है,।
जो इसी उद्देश्य से तो इस धरा पर उतरी थी।
बहुत अच्छा महसूस करती हु मै।
जब अपने जनम को सिद्ध,
और जीवन को सफ़ल पाती हु मै।

#प्रेम #प्रेमव्रक्ष
#diary 📔
#dilkibaat
#life #purpose #love and #thearth
and #analien




© D💚L