जिंदगी
हजारों रास्ते देखे, हजारों मंजिलें देखी,
राह जो आसान बताई थी उन्हीं पर मुश्किलें देखी,
चले थे हम भी बेपरवाह, शराफत की डगर यारों,
मंजिल तलक जब पहुंचे, शरीफों की बेबसी देखी,
सच्चाई दर दर भटकती है, मक्कारी मुस्कुराती है,
न्याय की आस में हमने लगती बस तारीखे देखी,
हर तरफ शोर है यारो, चर्चे सिर्फ बेबसी के है,
गरीबों के हालातो से भर्ती तिजोरिया देखी,
बाजार भरे है मेलो से, सन्नाटा दिल चीर जाता है,
ममता घुटघुटकर रोती है, बुढ़ापा आंसू बहाता है,
तुम क्या बात करते हो, अब रामराज लाने की,
हमने तो राम राज में भी औरत की सिसकियां देखी,
जिंदगी रोज बहती है, कुछ ख्वाइशों को तरसते,
सकून सबको दिलाने को एक दिन आती मौत ही देखी।
© All Rights Reserved
राह जो आसान बताई थी उन्हीं पर मुश्किलें देखी,
चले थे हम भी बेपरवाह, शराफत की डगर यारों,
मंजिल तलक जब पहुंचे, शरीफों की बेबसी देखी,
सच्चाई दर दर भटकती है, मक्कारी मुस्कुराती है,
न्याय की आस में हमने लगती बस तारीखे देखी,
हर तरफ शोर है यारो, चर्चे सिर्फ बेबसी के है,
गरीबों के हालातो से भर्ती तिजोरिया देखी,
बाजार भरे है मेलो से, सन्नाटा दिल चीर जाता है,
ममता घुटघुटकर रोती है, बुढ़ापा आंसू बहाता है,
तुम क्या बात करते हो, अब रामराज लाने की,
हमने तो राम राज में भी औरत की सिसकियां देखी,
जिंदगी रोज बहती है, कुछ ख्वाइशों को तरसते,
सकून सबको दिलाने को एक दिन आती मौत ही देखी।
© All Rights Reserved