...

27 views

मेरे लोग 😁😁😁( roasting 🤪 writco friends)
hehe चलो अपने writco दोस्तों की
बात बताऊँ 🧐
तो start करते हैं alphabately


( Anu 😁 for u)

थोड़ी चुलबुली सी
थोड़ी नटखट सी है 😁

एक लड़की है
जिसे घर चमकाने का शौक भारी है 😂
उनके white आंगन में इतना धूल
भी नहीं जितनी सफ़ाई की
शौकीन ये नारी है 🤭

मतलब मैं लड़का ना
मैं timepass के लिए
video देख लेता 😁😂

और इसका timepass नहीं होता
तो keep में बची हुयी 😁
मेहंदी से मेहंदी लगाया करती है 🤷

hey भगवान इसकी खांसी
ठीक ही नहीं होती 😂
बिचारी दिखाने हर 15 -20
दिन में दिखाने एक oldman
से doctor के जाया करती है 😛

क्या पता हो सकता
वो doctor जान कर 😁
इसे बार बार देखने के लिए
रद्दी दवाइ देता हो 🤭

या हो सकता सुधाकर जी
ना writco वाले 😁😁
उनके जैसे इसे देख देख के
शायरी कहता हो 🤭🤣🤣

( Anvi 😁for u 😅)

No need
u r free from anvesha 🤭
और कुछ भी
बस 3 sentence में
मैडम की सारी बातें हो जाती है 😂

दिन भर बस good night
good night करती
कुंभकर्ण है पूरी 😂
हर कभी सो जाती है 😁

बच्चों जैसे झगड़ा करती है
और बस icecream🍦 खाती है 😁
मैं मासूम सा ना
सिर फोड़ दूंगी करके डराती है 😟😟

मतलब गांधी जयंती पर
अवतार ली और फिर
भी हिंसा की बात करती हैं 😁

जब बोलती ना गोली
मार दूंगी 🤨🤨मैं ही जानता
मेरी आत्मा कितना डरती है 😟😟

पता नहीं क्यों इधर
हर दूसरे तीसरे लड़के 😂
को इस पर crush हो जाता है 😏😏

वो छुप छुप के लिखते रहते इसे 🧐
कभी कभी ये भी नहीं समझ पाती 🤭
but मेरा cid दिमाग
ना सब समझ जाता है 😁


( for u gudda 😁)

उछलती कूदती
पूरी बन्दर 🐒 है 😂

इसे कब से मामा वहाँ जाना
फिर भी कोई लेके ही
नहीं जाता 🤭
तो हरदम रह जाती घर
के अंदर है 😂

सब जगह टकराती रहती है
हर जगह से टूटे फुटे
इसके अस्थि पंजर हैं 😁

दुनिया भर की बीमारियों
ने इसको घेरा हुआ है 🧐
दिन को ठीक रहती
और रात को बुखार आ जाता
जाने कैसा रतौधी हुआ है 🤷🤷

एक बात है बस
गाना बहुत मस्त गाती हैं 😁
पर उससे क्या
पूरे महीने में बस 1...