...

9 views

"और फिर मुस्कुराओ"
जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाए,
आंखों में आंसू रुक न पाएं,
तो एक काम करो:
जी भर कर आंसू बहाओ
और फिर मुस्कुराओ।

जब किसी से गलतफहमी बढ़ने लगे,
रिश्ते उससे और भी उलझते जाएं,
तो एक काम करो:
उसे कसकर गले लगाओ
और फिर मुस्कुराओ।

जब लाख कोशिशों के बाद भी
बार-बार हार का सामना ही करना पड़े,
जब तुम्हारी जीने की उम्मीद खत्म होने लगे,
तब उम्मीद के गीत बार-बार दोहराओ, और फिर मुस्कुराओ।

जब कोई अपना तुम्हें सताने पर आ जाए,
बार-बार तुम्हारा दिल दुखाने पर आ जाए,
बार-बार छोड़ जाने...