...

5 views

माँ
क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने मुझे लिखना सिखाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसके लिए मैं इस दुनिया में आया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने हजारों से लढ़कर मुझे पढ़ाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने खुद हारकर भी मुझे जिताया

क्या लिखूं मैं उसपर
जो मेरे एक खुशी के लिए अपना सबकुछ लुटाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने खुद ना खाकर भी मुझे खिलाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने खुद जागकर मुझे सुलाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसके हर एक ख्याल में मुझको ही पाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने मुझे इस काबिल बनाया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसके लिए मैं इस दुनिया में आया

क्या लिखूं मैं उसपर
जिसने मुझे लिखना सिखाया ।।

© All Rights Reserved