...

1 views

छत्रपती शिवाजी महाराज कविता
मुगलों की सल्तनत पे उसने वार किया था ऐसा कुछ,
दंग रह गई आदिलशाही-निजामशाही है ये सच।
शिवनेरी पे जन्म हुआ रख दिया शिवाजी नाम है,
शिवाई माता के आशीर्वच का ये लाया पैगाम है।
युद्धनीति को सीखते दादोजी से धर्म जिजाऊ से ,
राम-कृष्ण की तरह तुम भी धर्म बचाना कहा उस से।
शिवबा ने कर ली प्रतिज्ञा सामने है रायरेश्वर
कीलों का है महत्त्व अद्भुत, तोरणा से शुरुआत कर।
अफजलखाँ ने बीड़ा उठाया विजापूर दरबार में,
बाघ-नखों से चीर दिया है उदर को उस संहार में।
जीवा महाला ने मारा सय्यद बंडा को वार से,
अफजल की सेना भागे फाजल...