...

2 views

✨ शिव भक्ति गीत ✨
Inspired by song : aaj din chadeya

आज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वरगा
आज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वरगा
फूल सा खिला है आज दिन
शिव मेरे ये दिन न डाले
रोज अब तू मुझे स्वप्न में देखे
मुझे अब तू लगा दे गले
तेनु दिल दा बसता
तेरे दर ते आया मैं
सारा दुनिया छोड़ छाड़ के
मेरे सपने सवार दे
तेनु दिल दा बसता
आज दिन चढ़ेया
तेरे रंग वरगा
बक्शा गुनाहों को
सुन कर दुआओं को
भोले प्यार से
तूने सबको ही माफ करा
मेरी भी आहों को
सुन ले दुआओं को
मुझको अब अपने पास रख
मैने तुझको ही अपना मान लिया
होओओओ
बक्शा गुनाहों को
सुन कर दुआओं को
भोले प्यार से
तूने सबको ही माफ करा
बक्शा गुनाहों को
सुन...