...

9 views

-----:"जननी.......":-----
जब तूने मुझे जन्म दिया
तब मैं नन्हा सा बच्चा था
जीवन की कड़ियों से अनभिज्ञ
मेरा मन तब सच्चा था….!

थोड़ा सा जब बड़ा हुआ
तेरे सहारे खड़ा हुआ
सोचा की कुछ और बढूँ
तन मन से पूरा पढूँ...!

पढ़-लिखकर विद्वान बनूँगा
माँ-बाप का नाम करुँगा
ऐसे मैं बढ़ता गया, मन दिल...