...

5 views

प्रकृति
#WhisperingNature


प्रकृति की अनुपम शोभा
जहाँ देखो सौन्दर्य भरा

गगन विशाल देखो तुम
सूरज उस पर अडिग खड़ा
जीवन जिस से चले निरंतर
है नीले रंग से सजा

हरियाली धरती की
देती सुकून आँखों को
हर फूल एक रंग में रंगा
झूम कर इठला रहा

वर्षा अमृत की होती जब
नदियाँ भर जाती पानी से
है प्रकृति...