दर्द तो यूं ही बहुत है !
दर्द तो बहुत होता है मगर क्या करूँ
दर्द के बगैर आराम भी नहीं !
दर्द रहता है तो लगता है
जिन्दगी-जिन्दगी है चलती हुई !!
दर्द के बगैर बहुत सूना-सूना लगता है
मगर ज्यादा सुखों से भी तो बोरियत होती है
सोच कर देखिये ना
बिना काम के कैसा लगता है
बेशक बिना काम के आदमी गप्पें तो मार सकता है
मगर गप्पें जिन्दगी नहीं...
दर्द के बगैर आराम भी नहीं !
दर्द रहता है तो लगता है
जिन्दगी-जिन्दगी है चलती हुई !!
दर्द के बगैर बहुत सूना-सूना लगता है
मगर ज्यादा सुखों से भी तो बोरियत होती है
सोच कर देखिये ना
बिना काम के कैसा लगता है
बेशक बिना काम के आदमी गप्पें तो मार सकता है
मगर गप्पें जिन्दगी नहीं...