
5 views
जिम्मेदारियां
क्यों कमाने चले जाते हैं लोग
छोटी सी उम्र में
क्या उनके कोई ख्वाब नहीं होती
क्या उनकी इच्छाएं नहीं होती
क्या उनको हंसना पसंद नहीं होता
क्या उन्हें जिद्दी बनना पसंद नहीं होता
क्या उन्हें खिलौनों से खेलना पसंद नहीं है
क्यों कमाने चले जाते हैं लोग छोटी सी उम्र में
यूं तो हर दिन बेवक्त उठते थे सुबह
मगर सुबह होते ही नींदें खुल जाती हैं
जिंदगी का कैसा हिसाब है
जहां हम खुलकर हंसना चाहे तो
हंस नहीं सकते और खुलकर रोना चाहे तो रो नहीं सकते
खुलकर किसी से बातें नहीं कह सकते
क्यों आ जाती है जिम्मेदारियां छोटी सी उम्र में क्यों कमाने चले जाते हैं लोग एक छोटी सी उम्र में क्यों कमाने चले जाते हैं लोग छोटी सुनें उम्र में।
© प्रभु
छोटी सी उम्र में
क्या उनके कोई ख्वाब नहीं होती
क्या उनकी इच्छाएं नहीं होती
क्या उनको हंसना पसंद नहीं होता
क्या उन्हें जिद्दी बनना पसंद नहीं होता
क्या उन्हें खिलौनों से खेलना पसंद नहीं है
क्यों कमाने चले जाते हैं लोग छोटी सी उम्र में
यूं तो हर दिन बेवक्त उठते थे सुबह
मगर सुबह होते ही नींदें खुल जाती हैं
जिंदगी का कैसा हिसाब है
जहां हम खुलकर हंसना चाहे तो
हंस नहीं सकते और खुलकर रोना चाहे तो रो नहीं सकते
खुलकर किसी से बातें नहीं कह सकते
क्यों आ जाती है जिम्मेदारियां छोटी सी उम्र में क्यों कमाने चले जाते हैं लोग एक छोटी सी उम्र में क्यों कमाने चले जाते हैं लोग छोटी सुनें उम्र में।
© प्रभु
Related Stories
14 Likes
26
Comments
14 Likes
26
Comments