...

9 views

चरित्रहीन
🍁💖🌹💞🍁
**************
मैं तलाश कर रही हूँ, एक "चरित्रहीन" औरत !!
पर मै हैरान हूँ...वो मुझे आज तक मिली नहीं,
ऐसा भी नहीं है कि,
मैंने उसे सही से तलाशा नहीं,
मैं गई थी...
मैं उन तमाम औरतों के पास भी गया,
जो देह को ले कर बाजार सजाती थीं,
जो क्लबों मे अर्धनग्न हो नाचती गाती...