...

5 views

maa bharti ke सपूतो
कमाल थें वो लोग जो जिए सिर्फ़
वतन के लिए , मर मिटे तिरंगे के कफन के लिए ।
जिन्हें नींद भी आई भारत मां की गोद में जा कर , वे रिश्ते हमवतन की निभा कर, जाते जाते यह बोल गए की मां भारती के खातिर मुझे जन्म देने वाली वो मेरी मां के खातिर मेरा बेटा होने का फर्ज अधूरा रह गया😭😭😭😭😭😭😭वो जान निछावर करने वाली 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻मां को अजीवन प्यार ना कर पाया ये कर्ज अधूरा रह गया।
ऐ मेरे हमवतनों उन्हें मेरे प्यार का पैगाम देना जो में न दे सका उन्हें प्यार 😭😭😭 उन्हें अपना प्यार देकर उस प्यार को मेरा नाम देना ।...................................
सौभाग्य है मेरा मैं भी इसी मिट्टी का सपूत बना ,इस मिट्टी की वीरों की वीरगाथा का में सबूत बना।
वो अमर रह सके इसलिए मैं उनके वीरगाथा के सबूत के रूप में, मैं उनका वजूद बना।
अब वे हम सब में जिंदा होकर अमर हो गए ,हम उनके जज्बातों के मुरीद इस कदर हो गए की वे हमारी यादों के हमसफर हो गए।
जय हिन्द जय हिन्द की सेना 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻भारत माता की जय......
© aman 8111819@