...

12 views

स्वतंत्रता दिवस
73 वर्ष हुए आजादी को
आज फिर वही तारीख है
स्वतंत्र तो है हम लेकिन
सैनिक सीमा पर मुस्तैद है
और हम घर में कैद हैं
देश महामारी ग्रस्त है
सरकारी दफ्तरों से लेकर
अस्पताल तक भ्रष्ट हैं
क्या यह वही भारत है
जिसका सपना गांधी नेहरू ने देखा था?
याद करो,1947 का वो दिन अनोखा था
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की शान निराली थी
200 वर्ष की गुलामी से
मिली आजादी की खुशहाली थी
याद करो स्वतंत्रता संग्राम,
शहीदों की बलिदानी
प्रेरणा लेकर लिखो तुम,
आधुनिक भारत की नई कहानी...
© Anu Bagre