...

13 views

वो सूरजमुखी सी लड़की !!!
सरसराती सेहराओं में
सरसों के बाहों में
बरगद की छांव में
यमुना की ठंडाव में

खामोशी के शोरों में
वो दिन के अंधेरों में
वो मिली थी कहीं मुझे

वो मक्के के खेत में
वो सूरजमुखी सी लड़की
वो तीखी सी आंखों वाली
वो मीठी सी लड़की

वो...