...

2 views

हाथ और साथ...
कोई तो आकर अपना हाथ पकड़े,
कोई तो मिलकर अपना साथ दे दे,
कोई न कोई आकर सहयोग दे,
अपना कल्याण करें,
ऐसे दूसरों पर अवलंबित होने का
उम्मीद, विश्वास, निरीक्षा प्रतीक्षा न रखिए।

खुद को खुद ही बहुत अच्छे साथी है, स्नेही है।
खुद की हाथ और हालात को संभालने की
विश्वास खुद पर रखिए।
खुदको खुद का आत्मविश्वास का साथ,
और साथ में ख़ुदा ईश्वर का वरदानी हाथ हैं तो,
आप जैसे सौभाग्यशाली कोई भी नहीं‌ हो सकते हैं।

© Vanishri Patil
#WritcoQuote #writco #writcoapp #inspirational #VanishriPatil #poem #thoughts #quote #motivational #hindi