...

22 views

" भीषण गर्मी "
" भीषण गर्मी "

एक सौ बाईस वर्ष का भीषण गर्मी
का रिकॉर्ड टूट गया इस मखमली सी फरवरी महीने में..!

अभी तो मार्च-अप्रैल और मई-जून
तक हालत की कल्पना मात्र से
शरीर पर फफोले फूट रहे हैं..।
बेदम गर्मी की मार से पसीने छूट
रहे हैं..!

सूर्य का तेज हमें निर्ममता से जला
देने को अमादा है..।
दूर-दूर तक कोई वृक्षों की कोई श्रंखला
मीलों के दायरे में नजर नहीं आता है..।
जहाँ देखो वहाँ सीमेंट की इमारतों का अंबार है..!

मूक प्राणियों का ख़्याल जरूर रखना
ऐ मानव अपने-अपने श्रेत्र में..
हो गर पेड़ की छांव तो कोई घड़े में या
कोई सीमेंट के बड़े से पात्र में..
पेड़ नहीं तो ना सही रख लें छत या फिर अपने छोटे से आँगन में..!

भटकते हुए प्राणी जो तलाशें जल तो
प्यास बुझाने पाएं..।
इस तरह वे अपने प्राणों की रक्षा करने पाएँ..!

🥀 teres@lways 🥀