...

4 views

एक स्त्री की मन की व्यथा
मेरे कोमल ह्रदय पे कटु वाणी की तलवार का वार करोगे
मेरे साफ एवम शुद्ध मन पे आघात करोगे
तो मैं एक निश्चित सीमा तह ही सह पाउंगी
अपने मस्तिष्क में चल रहे नकारात्मक ऊर्जा
को कब तक मैं अपने अंतर्मन में रख पाउंगी
मैं भी इंसान स्वरुप हूं आखिर कब तक
अपने कोमल ह्रदय को कोमल रख...