...

2 views

हर दर्द अपने साथ लेकर चलते है
हर दर्द को अपने साथ लेकर चलते है ,
ज़िन्दगी में मुसाफिर बनकर चलते हैं,
कुछ यादों के साथ, कुछ ख्वाबों के साथ,
और कुछ उम्मीदों के साथ चलते है ।

ज़िन्दगी की राहों में जब कुछ उलझनें होती हैं,
तो मोहब्बत के नए आसमान खुलते हैं,
जहाँ होता है प्यार और खुशियों का आंगन ,
वहाँ बसती हैं मोहब्बत की दुनिया ।

जब तुमसे मिले हम,
दिल में खुशियों की बहार आ गई,
तुमसे मिलकर ज़िन्दगी का सफर नया लगने लगा,
इसी सफर में अब तुमसे जुड़े रहना है ।

हर चाहत का असर नहीं होता,
हर किसी से आसमान की बुलंदी पर उड़ना आसान नहीं होता,
सपने बुलंदी के लिए फिरते है ,
सपनो के आशमान में जीते है ।

जब तुम मेरे ख्यालों में आते हो,
तब मेरा दिल खुशी से झूमता है,
तुमसे मोहब्बत करना मेरी फितरत बन गयी है ,
क्योंकि तुमसे अच्छा हमें कुछ नहीं लगता है।

© पवन कुमार सैनी
© pawan kumar saini