...

18 views

मैं तो एक वैश्या हूं :- निखिल ठाकुर
@nikhil thakur
अपने जिस्म की प्यास बुझाने,सभी आते है यहां पे ।
हर एक अपनी हैवानियत,दिखाने आते है यहां पे।।
क्योंकि मैं तो एक वैश्या हूं।!!१!!

क्या छोटा बडा ,क्या जवान क्या बुड्ढा ।
सभी अपनी आग को ,बुझाने आते है यहां पे ।।
क्योंकि मैं तो एक वैश्या हूं !!२!!

कोई भी समझ ना सका मजबूरी को मेरी।
कोई जान ना सका,दर्द को मेरे ।।
यूं ही शौक से नहीं करती हूं मैं।
अपने जिस्म का सौदा यहां ।।
एक येही तो है जिसके सहारे मेरा परिवार का भुखा पेट पलता है ।।
क्योंकि मैं तो एक वैश्या हूं ...!!३!!

कुछ अपनों ने इस जमाने में ठोकरे दी।
तो कुछ समाज के खोखलेपन ने ठोकरे दी ।
दर-ब-दर ठोकरों का...