जाति
करता सबकुछ ईश्वर
ये पाठ पढाया तुमने,
वर्णों में इंसान को बांटा
और जात बनाया तुमने,
मैं हूँ उंची जाति का
तुम हो नीची जाति के
ये भेद बनाया तुमने,
करता सबकुछ ईश्वर
ये झूठ सिखाया तुमने,
हमने खाया खेतों में
महलों में खाये तुमने
वंचित रखकर हकों से हमको
खुद को श्रेष्ठ बताया तुमने
अंगुठा लेकर एकलव्य का
शूद्र बताया तुमने
वह हैं नीची जाति के
एहसास दिलाया तुमने,
करता सबकुछ ईश्वर
ये झूठ सिखाया तुमने
© All Rights Reserved
ये पाठ पढाया तुमने,
वर्णों में इंसान को बांटा
और जात बनाया तुमने,
मैं हूँ उंची जाति का
तुम हो नीची जाति के
ये भेद बनाया तुमने,
करता सबकुछ ईश्वर
ये झूठ सिखाया तुमने,
हमने खाया खेतों में
महलों में खाये तुमने
वंचित रखकर हकों से हमको
खुद को श्रेष्ठ बताया तुमने
अंगुठा लेकर एकलव्य का
शूद्र बताया तुमने
वह हैं नीची जाति के
एहसास दिलाया तुमने,
करता सबकुछ ईश्वर
ये झूठ सिखाया तुमने
© All Rights Reserved