...

7 views

माना कि तकदीर में...
माना कि तकदीर में नही
तुम मेरे !
पर दिल के आईने में
तेरी ही तस्वीर उभरती है ।
लाख कोशिश कर लूं
तुम्हे भूल जाने की
फिर भी तेरी ही सूरत
दिखती है ।
तेरे तस्वीर को दिल 💝🙅में
बसा रखा है !
पर तुम्हे एहसास ही नही कि
मेरी रात दिन कैसे
गुजरती है ।।