...

12 views

NETAJI KI KAHANI
ये कहानी है उस इंसान की जिसने हमे आज़ादी दिलाया;
पर आज ७३ साल की आज़ादी के बाद हमने उन्हें भुला दिया;
उन्होंने अपनी जिंदगी को त्याग करके;
देश की आजादी के लिए लड़े;
अपनी वतन से मिलो दूर रहके भी;
देश को आज़ाद करने का रास्ता दिखाते गए;
उन्होंने अपना खुद का फौज बनाया;
और उस फौज को पूरी दुनिया में फैलाया;
अलग अलग चेहरे अपनाकर अंग्रेज़ो से छुपता फिरा
और इसी तरह से देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ता गया;
कुछ लोगों ने कहा था कि जापान में उनकी मौत हो गई थी;
लेकिन आज भी उनकी मौत एक रहस्य बन कर रह गई;
इस देश के पुत्र थे, इस देश के लिए लड़े;
और नजाने कहा खो गए;
कुछ लोग उन्हें नेताजी कहते थे,कुछ गुमनामी बाबा;
पर आज भी उनके बलिदानों को इंसाफ ना मिल पाया!

वन्दे मातरम् !!!!!!