...

4 views

क्या सच में वक्त बदल गया है
वक्त बदल गया है जमाना बदल गया है
लेकिन नजरिया वही है
लड़के लड़कियों में फर्क वही है
रास्ते बदल गए हैं मंजिल वही है
युग बदल गया है मगर परिवर्तन नहीं है
लड़कियों की आजादी के सपने नए हैं
लेकिन पांव में पड़ी जंजीर वही है
आज भी बाहर निकलने पर जहन में खौफ वही है
हर युग में लड़की की दास्तान वही है ...