...

30 views

एक खूबसूरत रात
कल रास्ते में रात के,
मेरा साया कुछ यूं टकराया
एक दूजे को देख कर
लब हल्का सा मुस्काया,
चलने लगे साथ दोनो
गुफ्तगू फिर होने लगी शुरू
तुम मुझे पसंद हो,
मेरे साए ने फरमाया,
जानती हूं तुम मेरा इंतजार करते हो,
रात ने कुछ यूं फुसफुसाया,
पर जाने क्यूं तुम परेशान रहते हो,
मेरे आने के बाद भी...