...

22 views

मैं हार जाऊ ये कभी नहीं हो सकता
मैं हार जाऊ ये कभी ही नहीं सकता मैं घायल हूं, आहत हूं मगर खोफ है मेरी आंखों में, हरा नहीं सकती तू मुझे ऐ जिंदगी। तू मेरे द्रड़ता को लांघे, ऐसी नहीं है शक्ति तेरे वार में, मैं अटल हूं, मैं पराक्रमी हूं, तेरे ही वार से जिंदा भी हूं मैं। शांत भी हूं, सहनशील भी हूं, मगर गरजती भी हूं। सुन के रूह कांप उठेगी तेरी, ऐसी में दहाड़ती भी हूं। तेरे अहान से डर जाऊं, यह संभव ही...