ये जो कर रहे हो..तुम ठीक नहीं कर रहे..
तुम्हारे लिए भूलना आसान है तो बेशक भूल जाओ,
दूर जाना चाहते हो, नहीं रोकेंगे,जाओ चले जाओ..
तुम्हारे खिलाफ़ जाकर तुम्हारे करीब रहे हैं अब तक..
अब अगर करनी है बेवफाई...तो बेशक बेवफ़ा बन जाओ..!
सुना था कि आप लोगों के लिए वादे की एहमियत बहुत है,
सिर कटा देते हैं, लेकिन निभाते हैं खाई कसमें..अपनी,
हमसे किए वादे रोज़ ही तोड़ते हो "जाना"
फिर कहते हो...
दूर जाना चाहते हो, नहीं रोकेंगे,जाओ चले जाओ..
तुम्हारे खिलाफ़ जाकर तुम्हारे करीब रहे हैं अब तक..
अब अगर करनी है बेवफाई...तो बेशक बेवफ़ा बन जाओ..!
सुना था कि आप लोगों के लिए वादे की एहमियत बहुत है,
सिर कटा देते हैं, लेकिन निभाते हैं खाई कसमें..अपनी,
हमसे किए वादे रोज़ ही तोड़ते हो "जाना"
फिर कहते हो...