...

31 views

कौन देखेगा....🔥🔥✍️✍️( गजल)
हम चरित्र से अच्छे हैं तो
सूरत हमारी कौन देखेगा

हम लड़के हैं सब पैसे देखेंगे
मोहब्बत हमारी कौन देखेगा

रो लो गिड़गिड़ा लो फर्क नहीं
जरूरत हमारी कौन देखेगा

हम रहते हैं खुदगर्जों के बीच
तो हालत हमारी कौन देखेगा

मर जायेंगे चाहते चाहते 'सत्या'
फिर चाहत हमारी कौन देखेगा

जां सी निकले इजहार करने में
ये हिम्मत हमारी कौन देखेगा

कितना भी कर लो जमाने को
मेहनत हमारी कौन देखेगा

प्यार तो लोगों को दिखता नहीं
नफ़रत हमारी कौन देखेगा

मां के आंचल में रहते हैं हम
ये जन्नत हमारी कौन देखेगा



© Shaayar Satya