...

11 views

रानी अवंती बाई😀😀😀😀
देशभक्त वह नारी थी
रामगढ़ की महारानी थी
हार ना वह किसी के आगे मानती थी
हर युद्ध में जीतना जानती थी
वह रानी अवंती बाई थी!

हारना उसने सीखा नहीं था
हौसला उसके दिल में था
आजाद देश का सपना देखा था
राष्ट्रीय हित ही उसका धर्म था
वह रानी अवंती बाई थी!

अंग्रेजों का डटकर सामना उसने किया था
देश के लिए बलिदान उसने किया था
मरते-मरते जुबां पर उसके
धरती मां का नाम था
वह रानी अवंती बाई थी!

दुनिया याद करेगी उसे
याद रहेगा बलिदान सदा उसका
जब जब इतिहास रचा जाएगा
सुनहरे अक्षरों में नाम होगा उसका
वह रानी अवंती बाई थी!

जय जयकार उसकी होंगी
उसके लिए दिलों में जगह होगी
देशभक्ति का भाव जैसे उसके दिल में था
वैसा भाव सबके दिल में होगा
वह रानी अवंती बाई थी!

जब जब देश पर आंच आएगी
उसके जैसे देश की रक्षा करेंगे हम
जब जब दुश्मन हाथ धरती पर डालेगा
उसके जैसे दुश्मनों के हाथ काटेंगे हम
वह रानी अवंती बाई थी?😀😀😀😀

thank you all friends😀😀😀😀😀
© neha