...

9 views

देवभूमि पर देवदार 🌲
शिखर छूते देवदार के वृक्ष

ऊँचाइयों को चूमते, आसमान से बात करते,
देवदार के वृक्ष, गर्व से खड़े रहते।
हरियाली की चादर ओढ़े, शान से ये झूमते,
पर्वतों की गोद में, जैसे नभ को छूते।

शांत-समृद्ध ये वृक्ष,
हवाओं से खेलते,
नव जीवन की कथा,
अपने पत्तों में बुनते।
सदियों की गाथा,
इनकी शाखों में छिपी,
प्रकृति के संगीत में,
जैसे गूँजती रागिनी।

अचल, अडिग, अविचल,
ये प्रेरणा का स्त्रोत,
साहस और संकल्प का,
ये अद्भुत मोहताज।
धरती से जुड़कर भी, आसमान को निहारते,
देवदार के ये वृक्ष, हमें जीवन सिखाते।

हर शाख पर उम्मीदें,
हर पत्ते में प्रीत,🌿
इनकी छांव में मिलती,
एक अनोखी मीत💞
#देवभूमि पर
शिखर छूते ये #देवदार, सिखाते हमें उड़ना,
बाधाओं को पार कर,
जीवन में बढ़ते रहना🌿🌲
© 🍂
बस यू ही ,,,☘️🍀🍀✨️🌟