...

9 views

अकेलापन
तेरी बातें झूठ लगती है
तू कल कुछ और आज कुछ और लगती है

तुझपे कितना एतबार है लोगों को
तू जहर भी दे दे
तब भी तेरे पास ही आते है

तुम कौन हो कि एक पल भी मुझे
सुकून नहीं आता
तुम अप्सरा हो
यह परी हो
तुम बिन क्यों नहीं रहा जाता

आखिर क्या मजबूरी है मोहब्बत में
मैं कह देता हूँ तुझसे कहा...