...

4 views

कुछ कहती है
आकर मुझसे मेरे इन कानों में यह जिंदगी कुछ कहती है
क्या आज भी बचपन की यादे तेरे दिल में रहती है...?

खिलखिलाते थे जब तुम बेवजह हर बात में
बिताया था जो बचपन तुमने अपनो के साथ मे


पत्ते पर गिरती वो बारिश की बूँदे भी मुझसे कुछ कहती है
क्या आज भी वो कागज की कश्ती पानी में बहती है...?

गुजर जाता था जब...