एहसाह-ए-इश्क़
किताबों के बीच कभी रखे नहीं गुलाब मैंने
पर हा तुझे पन्नों में लिखा जरूर हूं....!
हक़ीक़त में कभी तुझे देखा नहीं मैंने
पर हा आसमानों में तुझे ढूंढा जरूर हूं....!
ठिकाना तो उसका मालूम नहीं
पर हा चांद से तेरा पता पूछा जरूर हूं....!
कभी चैन से सोया हूं या नहीं' ख़ुदा जाने
पर हा तेरे यादों में रात भर जागा जरूर हूं...!
मेरे क़िस्मत में वो है या नहीं पता नहीं
पर हां ख़ुदा से तुझे मांगा जरूर हूं....!
#love #ishq #alfaaz #sayrilover #mythoughts #alfaaz-e-kalam
#writco
पर हा तुझे पन्नों में लिखा जरूर हूं....!
हक़ीक़त में कभी तुझे देखा नहीं मैंने
पर हा आसमानों में तुझे ढूंढा जरूर हूं....!
ठिकाना तो उसका मालूम नहीं
पर हा चांद से तेरा पता पूछा जरूर हूं....!
कभी चैन से सोया हूं या नहीं' ख़ुदा जाने
पर हा तेरे यादों में रात भर जागा जरूर हूं...!
मेरे क़िस्मत में वो है या नहीं पता नहीं
पर हां ख़ुदा से तुझे मांगा जरूर हूं....!
#love #ishq #alfaaz #sayrilover #mythoughts #alfaaz-e-kalam
#writco