...

8 views

मिजाज शराब जैसा है ❤️
खुले आसमान में वो आफताब जैसा है
गरम है मिजाज मगर वो शराब जैसा है

ढलती उम्र में भी महकाता मेरी रातों को
उसके ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है

मचलती ख्वाहिशें शांत अगर साथ है वो
सभी कठिन सवालों का जवाब जैसा है

खुश है वो तो बहार वरना बेजार जोकर
मेरे ख्वाबों के महल का नवाब जैसा है

खौलती ख्वाहिशें कई, दबी हुई दिल में
ये मासूमियत भरा चेहरा नकाब जैसा है

हकीकत की ख्वाहिश बता कौन करेगा
ख्वाबों का स्वाद ही जब कबाब जैसा है

🤡❤️🤡

© Dr. Joker