...

4 views

यादें ऐसी है
किताबों से कभी गुजरो तो यूँ
किरदार मिलते हैं
गये वक़्तों की डयोढ़ी में खड़े
कुछ यार मिलते हैं।


जिसे हम दिल का वीराना
समझकर छोड़ आये थे
वहाँ उजड़े हुये शहरों के कुछ
आसार मिलते हैं।