...

8 views

जो हो न सका उसे होने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
सांसें थम रही थी उसे थम्ने न दिया,
जिंदगी से हार के भी जिंदगी को हारने ना दिया,
मौत से प्यार तो था पर जिंदगी के लिए मौत को गले लगने ना दिया,
उम्मीद तो नहीं थी फिर भी उम्मीद को टूटने ना दिया,
जो हो रहा था उसे होने दिया,
जो छूटा जहां उसे वही रहने दिया|