...

3 views

घुटरू की शादी

अयोध्या के गद्‌दोपुर में
घुटरू भैया थे सरनाम,
कई किलोमीटर तक
फेमस था उनका नाम।
होता भी क्यों ना
इस ज़माने में चालीस बीघा खेती थी,
दो-दो ट्रैक्टर चार ट्‌यूबबेल,
बालो में डाई, चर्क धोती थी।
उमर यही कोई 40-45,
चौथी शादी होनी थी,
पहले की तीन छोड़ गई थी
जाने क्या कमजोरी थी।...