...

4 views

वो लड़की
थी ऊपर वाले की मर्जी या यू हीं मुलाक़ात हुई,
हमें आज भी याद है जब उनसे पहली बात हुई
बोलती थी वो ज्यादे तब पर मुझको बड़ा हीं भाता था,
समझ ना आती थी बाते पर मजा बहुत हीं आता था
एक अलग हीं मजा था उसकी उन सब बातो में
कभी बैठ बाते करते कभी घूमते थे रातो में,
रातो में वो पगली लड़की मुझको बड़ी चिढ़ाती थी...