...

4 views

POOJA . PREEET
RAAJ PREEET

सुकून है पुजा आराम है पुजा
प्राथना दुआ सलाम है पुजा
चढता सूरज ढलती शाम है पुजा
लवों पर एक नाम है पुजा
लहरों के संग बहती है पुजा
दिल मे हर पल रहती है पुजा
लिखावट सजावट डायरी है पुजा
PREEET की ही तो शायरी है पुजा
घने बादल सा मिजाज है पुजा
मेरे साथ बस आज है पुजा
बोलती बहुत तेज है पुजा
शायरियों का कवरेज है पुजा
धडकनो मे समाई है पुजा
कहने को बस पराई है पुजा
पढे किताब तो किताब है पुजा
अधुरा कोई PREEET ख्याब है पुजा
हर बात का जबाब है पुजा
फूलों मे तो गुलाब है पुजा
प्यार से मै पुजू बुलाऊं
हर लाईन उस पर लिखता जाऊं
सपना कोई अधुरा है पुजा
पर प्यार PREEET का पुरा है पुजा
मेरे संग साल दर साल है पुजा
मेरा भी अजीब हाल है पुजा
शायरी हर पसन्द करती है पुजा
अकेले मे आंहे भरती है पुजा
कोरे कागज की तरह साफ है पुजा
तेरी हर गलती माफ है पुजा
शांत है बहुत दिल कि पुजा
रंग की है मिल्की पुजा
PREEET की बातें करती है पुजा
बिछड़ने से बहुत डरती है पुजा

✍✍
© आवारा पागल दीवाना