...

12 views

तुम जब मिले थे
तुम जब मिलें थे
गुल सब खिले थे
मायूस चेहरा तेरा दिखा

नज़रें झुकी थी
पलकों पे नमी थी
पर आंखों में मेरी अश्क दिखा

दर्द वो तेरे थे
फिर क्यों मुझको एहसास हुए
सोचा जब समझा बैठकें तन्हा
चला पता तुम मेरे ख़ास हुए

जब भी उनका ख्याल आया
दिल में फूल खिले थे
जन्नती इशरत मालूम हुई थी
तुम जब मिले थे

रोज़ उन राहों में
तेरा था इंतजार
रोज़ ख्वाबों में
तुझपे था...