...

3 views

कुछ दिन का है बसेरा मेरा
तुम्हारी छाया में पली - बड़ी , हाथ पकड़कर चली हूं मैं

तुम्हारी ममता की छाया में , आज तक बड़ी हुई हूं मैं !

हमारे प्यार का रिश्ता हमें , जीवन भर यूं ही निभाना है !

कुछ दिन का बसेरा मेरा , फिर छोड़ मुझे पिया घर जाना है !

जीवन के हर सुख - दुख में , पिया का साथ निभाना है !

कुछ दिन का है बसेरा मेरा, फिर छोड़ मुझे पिया घर जाना है !

बाबुल से बिछड़ने का गम मुझे , मुस्कुरा के छुपाना है

आंखों की नमी को भी , खुश होकर छुपाना है

कुछ दिन का बसेरा मेरा , फिर छोड़ मुझे पिया घर जाना है !

मन को अब मेरे , मुझे ऐसे ही बहलाना है !
...