...

3 views

राम मंदिर अयोध्या 🚩🚩🚩🚩
शुक्ल पक्ष और चैत्र की नवमी राम लल्ला ने पाँव पसारे !
सुलभ दिए दर्शन बालक बन जिनके दर्शन दुर्लभ हाँ रे !
भाई के प्यारे माँ के दुलारे दशरथ जी के भाग्य उदित हैं !
पैजनी बांधे धरती को नापत देखके माँ कौसल्या मुदित हैं !
सजने लगे हैं द्वार के तोरण मंदिर के पट बंधने लगे हैं !
राम लला के आँगन में थे बादल वो अब छटने लगे हैं !
वर्षों का संग्राम था घोषित सत्य पे झूठ के मिथ्याघात का !
लाखों जीवन हो गए आहुत युद्ध नहीं था बस एक रात का !
धैर्य है अतुलित रामनाम में राम का काज समय कुछ लेगा !
राम का मंदिर राम का आँगन जैसे स्वर्ग का धाम सजेगा !
राम सा कोई अनन्य नहीं है राम सा कोई नहीं है सनातन !
राम है जीवन धारा धरा की राम धरा से भी हैं पुरातन !
राम के नाम से तर जाए पत्थर राम का नाम ले तैरे कंकर !
राम का नाम त्रिलोक में गूंजे राम को जपते हैं शिवशंकर !
तुलसीमें राम हैं राम रहीम में राम है सारे जगत में समाहित !
राम हैं सारे जग की धरोहर श्वास समान सभी में प्रवाहित !
आज का दिन है राम तिहारा कण कण जीवन ह्वोमतुम्हारा !
सारे जगत की माया ये है विष सोम समान है नाम तुम्हारा !
तुमसे निवेदन राम जी इतना अपनी कृपा सबजन पर वारो !
जैसी कृपा तुलसी पर कीन्हि ऐसी ही दृष्टि हम पर डारो !

राम मंदिर अयोध्या 🚩🚩🚩

© VIKSMARTY _VIKAS✍🏻✍🏻✍🏻