...

9 views

तुम्हारे सिवा
ओर कोई उम्मीद नहीं
तेरी उम्मीद के सिवा
मेरा कौन है कहो तुम
तुम्हारे सिवा
में नजदीक आने की कोशिश करता हूँ
तुम दूर जाने की
उपर से दिल को कोई मंजूर भी नहीं
तुम्हारे सिवा
दूनिया दूनिया जैसी है,हंमेशा रहेगी
तुं मत सामिल हो दुनिया में
सब सबके एक तुम्हारे सिवा
तुम खुद में मशरूम
में तुम्हारे सपनों में
सोच भी न पाऊँ कुछ
तुम्हारे सिवा
चलो छोडो में तो यूँ ही
जी लूँगा
तुम्हारे सिवा।।

सौम्यसृष्टि