...

9 views

वक्त ⌛
वक्त की चाल है मस्त मौली,
ना जाने किस मोड़ पर ले जाए
जो समझे इसकी चल वही सफल हो पाए।
वक्त लगे लंबा जब हम करते हैं इंतजार,
वक्त लगे छोटा जब आती है खुशियों के बाहर,
वक्त लगे जैसे गया हो थम,
जब हो जीवन में गम,
वक्त लगे कीमती, जब हो रहा हो खत्म।
ऐ दुनिया वालों,
यह ब्राह्मण से निकालो,
वक्त चलता है एक समान,
इसका बदलाव बस हमारी सोच पर है कुर्बान ,
वास्तविकता के साथ जागो और वक्त के साथ भागो,
सोच बदलो वक्त बदलेगा,
यह एक बदलाव जीवन में खुशियों खुशियों भरा देना।
हम मनुष्य क्यों होते हैं इतने मूर्ख
जो नहीं समझने की ,
समय किसी घड़ी की सुई पर नहीं टिका है,
अरे ! उसके सामने जो संसार का सारा सोना, चांदी फीका है,
उन्हें छोड़ इसे बचाओ,
क्योंकि इन्हीं से जीने का तरीका।

© Tanya Tripathi