...

5 views

हम सिंगल है.....
हम सिंगल है,
ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ…
हुआ और ना जाने कितनी बार हुआ,
पर उनकी कसम कभी ऐतबार ना हुआ!!
एक तरफा रह गया कभी तीर उनके दिल के पार ना हुआ,
हम सिंगल है,
ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ…

प्यार की लत हमें बहुत बचपन में लग गई,
और डर की लत उससे भी पहले लग गई!!
ओ हमारे नाम से बदनाम भी हो गई,
पर डर के आगे जीत है मेरे जीवन में बस कहनाम रह गई!!
हम सिंगल है,
ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ…

उनके हमारे मोहब्बत के किस्से सरेआम हो गए,
हम छोटे से गांव में भी रहकर बदनाम हो गए!!
जब दौर आया मोहब्बत के इजहार का,
तब हम उनके लिए आम हो गए!!
हम सिंगल है,
ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ….

कसूर मेरा मै लड़का हूं रोजी रोटी भी कमाना था,
उनकी याद मिटाने के लिए गांव छोड़ शहर भी जाना था!!

शहर की चकाचौंध ने उन्हें भुला दिया,
लेकिन ये दिल है उनसे कोई अच्छी मिली अब दिल उनका दीवाना था!!
हम सिंगल है,
ऐसा नहीं कि हमें प्यार नहीं हुआ…
© neeraj grover